22.8 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

एटा: बैंक रिकवरी टीम और किसान के बीच झड़प, जमकर हुआ हाईप्रोफाइल ड्रामा

एटा। एटा (Etah) जिले के निधौली कलां जिटोली रामनगर गांव में बैंक का उधार वसूलने पहुंची राजस्व टीम (revenue team) और बैंक कर्मचारियों और कर्जदार किसान के बीच जमकर झड़प हुई। काफी समय तक किसान (farmer) और वसूली टीम के बीच नोकझोंक हुई। इसी बीच बुजुर्ग किसान जमीन पर पसर गया। आनन-फानन में परिजनों ने एंबुलेंस (ambulance) बुलाई और बुजुर्ग को एटा स्थित वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कर्जदार किसान को वापस घर भेज दिया है।

यह भी पढ़ें-मैनपुरी में आधा दर्जन लोगों को रौंदते हुए भागा ट्रक, एटा टोल प्लाजा पर दबोचा गया

वसूली टीम और कर्जदार किसान (farmer) के बीच खींचातानी का वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार किसान रूकुमपाल पुत्र भरत सिंह द्वारा चार वर्ष पूर्व ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से चार लाख रुपए का कर्ज लिया गया था।उक्त कर्ज किसान बैंक का भुगतान नहीं कर पाया। बैंक (bank) द्वारा किए गए कर्ज की रिकवरी के लिए बैंक एवं राजस्व की टीम किसान के घर पहुंची और जबरिया किसान (farmer) को ले जाने लगी जिसका विरोध किसान के परिजनों ने किया।

काफी देर तक वसूली दल और किसान के परिजनों के बीच खींचा-तानी मची रही। तत्पश्चात बुजुर्ग की हालत बिगड़ गई। परिजनों द्वारा तत्काल सूचना कर एंबुलेंस को बुलाया गया और जिला मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में शाम भर्ती कराया गया। किसान (farmer) के बेटे जितेंद्र कुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए जानकारी देते बताया पिता को उक्त रिकवरी करने वाले अधिकारी जबरन घर से उठाकर ले जा रहे थे। इसी दौरान धक्का मुक्की में पिता की तबीयत बिगड़ी है।

मामले पर एसडीएम एटा सदर जगमोहन गुप्ता से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि किसान पर आर्यावर्त बैंक का कर्ज है जिसकी रिकवरी के लिए तहसील कर्मी और बैंक के अधिकारी गए थे। इसी बीच परिजनों द्वारा रोका जाने लगा और किसान (farmer) वहीं जमीन पर लेट गया। परिजनों द्वारा किसान को एटा (Etah) मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया उन्हें कुछ नहीं हुआ है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes#Etah #farmer #revenueteam

RELATED ARTICLE

close button