26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

एल्विश यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें, FSL रिपोर्ट में रेव पार्टी का सच आया सामने

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) में शो के अंदर अपने व्यवहार से दिल जीतने वाले एल्विश यादव (Elvish Yadav) शो के बाद से ही लगातार चर्चा में हैं। नोएडा की रेव पार्टियों में नशे के लिए इस्तेमाल हो रहे सांपों के जहर के मामले में एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।

यह भी पढ़ें-एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में शख्स को जड़ दिया थप्पड़, फिर बताई ये वजह…

जानकारी के अनुसार नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर की जांच के लिए जयपुर स्थित फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) में भेजे थे और रिपोर्ट में बताया गया है कि ये कोबरा करैत प्रजाति के सांपों का जहर था। बताया दें कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) समेत इस मामले से जुड़े कुछ और लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 थाने में केस दर्ज हुआ था। दरअसल इस मामले में सबसे पहले बीजेपी सांसद मेनका गांधी के NGO ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

वहीं मौके से पकड़े गए सांपों के जहर को टेस्ट के लिए FSL लैब भेजा गया था। सांपों की तस्करी और रेव पार्टी (rave party) को लेकर चल जांच जारी है और पिछले साल नवंबर में आरोपियों को रिमांड पर भी लिया गया था। इसके बाद नोएडा पुलिस (Noida Police) ने उनसे कई घंटे की पूछताछ की थी, जिसमें आरोपियों की तरफ से कई खुलासे भी किए गए थे।

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस के सामने कुबूल किया था कि इन रेव पार्टियों (rave party) में बीन प्रोग्राम और सांपों का खेल भी करवाया जाता है और इनका कनेक्शन एल्विश (Elvish Yadav) और फाजिलपुरिया से भी बताया गया। इसके बाद पुलिस पता लगाने में जुट गई थी। इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो-दो मुंहे सांप और एक रैट स्नेक था। जांच रिपोर्ट आने के बाद एल्विश यादव (Elvish Yadav) समेत सभी आरोपितों की मुश्किलें बढ़ सकती है। हालांकि पुलिस के एक अधिकारी ने अब तक जांच रिपोर्ट प्राप्त होने की बात से इनकार किया है।

Tag: #nextindiatimes #ElvishYadav #raveparty #police

RELATED ARTICLE

close button