20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

मतदान से एक दिन पहले झारखंड और बंगाल में ED के ताबड़तोड़ छापे

Print Friendly, PDF & Email

झारखंड। झारखंड (Jharkhand) में मतदान से एक दिन पहले मंगलवार को ईडी ने ताबड़तोड़ छापामारी की है। ईडी (ED) ने यह छापामारी बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में की है। ईडी ने झारखंड (Jharkhand) और बंगाल के 17 ठिकानों पर छापेमारी की है। एक फेमस होटल में भी रेड की गई है।

यह भी पढ़ें-झारखंड-छत्तीसगढ़ में ED का ताबड़तोड़ एक्शन, 17 ठिकानों पर छापेमारी

बता दें कि झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने बांग्लादेशी घुसपैठ को मुद्दा बनाया है। वहीं इस दौरान एक फेमस होटल स्काइलाइन और रिसोर्ट बाली में भी रेड की गई है। बता दें कि झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव में भी भाजपा (BJP) ने बांग्लादेशी घुसपैठ को मुद्दा बनाया है। सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले में हाल के दिनों में सुनवाई हुई है।

इसके अलावा आपको बता दें कि ईडी (ED) ने झारखंड (Jharkhand) में कुछ बांग्लादेशी महिलाओं की कथित घुसपैठ और तस्करी के एक मामले की जांच के लिए धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत सितंबर में एक मामला दर्ज किया था। ऐसा आरोप है कि घुसपैठ और तस्करी से आपराधिक आय अर्जित की गई है।

इससे पहले NIA ने सोमवार (11 नवंबर) को देश के नौ राज्यों में (ED) छापेमारी कर बांग्लादेशियों और अलकायदा के नेटवर्क का पर कार्रवाई की थी। इस छापेमारी में सामने आया था कि संदिग्ध बांग्लादेशी अलकायदा को फंडिंग कर रहे हैं और कैसे ये देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं। इस बार बीजेपी बांग्लादेशी मुस्लिमों की घुसपैठ का मुद्दा जमकर उठा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य नेताओं ने हाल में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राज्य सरकार पर ऐसी घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

Tag: #nextindiatimes #ED #Jharkhand

RELATED ARTICLE

close button