36.9 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

एटा: शराबी ने खूब मचाया उत्पात, पुलिस पर किया पथराव, बाल-बाल बचे वर्दीधारी

एटा। एटा (Etah) में एक शराबी युवक ने जमकर हंगामा मचा दिया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस (police) पर भी उत्पाती ने पथराव कर दिया। इस घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। हालांकि उत्पाती शराबी व्यक्ति को मौके से पुलिसकर्मियों (police) ने अरेस्ट कर लिया है।

यह भी पढ़ें-एटा: दबोचा गया सरसों की बोरियां चोरी करने वाला शातिर, CCTV में कैद हो गई थी करतूत

घटना जलेसर थाना क्षेत्र के खानपुर (Khanpur) गांव की है। गांव के लोगों ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस (police) को सूचना दी कि शराबी युवक गांव में उत्पात मचा रहा है। इस पर पुलिस पहुंची। पुलिस (police) को देखते ही उत्पाती ने उन पर भी पथराव शुरू कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वायरल वीडियो (viral video) पिछले गुरुवार की शाम का बताया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) में उत्पात मचाने की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। डायल 112 के पुलिसकर्मी सरकारी मोटरसाइकिल से थाना जलेसर क्षेत्र के गांव खानपुर पहुंचे थे। पुलिस (police) टीम को देखते ही उत्पाती ने उन पर छत से ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। बत्थर बरसते देख पुलिसकर्मियों (police) ने भागकर अपनी जान बचाई। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। सोशल माडियो पर वीडियो पोस्ट किया तो यह वायरल (viral video) हो गया।

वीडियो (viral video) में देखा जा सकता है कि एक महिला से चीख रही है। उससे कह रही है कि पुलिस (police) पर पत्थर मत फेंको। इसके बाद भी युवक कंट्रोल में नहीं आ रहा है। पुलिसकर्मी (police) किसी तरह से मौके से जान बचाकर भागे और पहले तो पुलिस (police) ने खुद को सुरक्षित किया। इसके बाद जैसे-तैसे शराबी उत्पाती को पकड़ा। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #police #arrest

RELATED ARTICLE

close button