29.4 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करेगा। भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission) ने बताया कि आज दोपहर 3:30 बजे विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तारीखों के बारे में जानकारी देगा।

यह भी पढ़ें-Haryana Elections 2024: बागियों ने ही बढ़ाई टेंशन, मनाने में जुटी भाजपा

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग (Election Commission) चुनाव प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा करेगा, जिसमें मतदान प्रक्रिया, चुनावी सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है। इससे पहले महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड में चुनाव संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) की टीम ने कुछ समय पहले दोनों राज्यों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था।

जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग (Election Commission) दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए तारीखों का ऐलान करेगा क्योंकि त्योहारों के दौरान महाराष्ट्र (Maharashtra) में काम करने वाले झारखंड-बिहार के मतदाता अपने घर लौटते हैं। इसलिए चुनाव आयोग नवंबर के दूसरे सप्ताह के अंत में चुनाव कराने की योजना बना सकता है, जिससे प्रवासी मतदाताओं को त्योहारों के बाद लौटने का समय मिल सके।

महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड में विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तारीखों की घोषणा लाखों मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण है, जो अपनी पसंद की सरकार चुनने के लिए अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए तैयार हैं। सभी राजनीतिक दल भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें, 288 विधानसभा सीटों वाली महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, जबकि 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है।

Tag: #nextindiatimes #Maharashtra #election #ElectionCommission

RELATED ARTICLE

close button