नई दिल्ली। कल सभी पाँचों विधानसभा चुनावों के रिजल्ट आ जायेंगे लेकिन चुनाव आयोग ने मिजोरम में मतगणना को एक दिन के लिए टाल दिया है। आयोग ने इसको लेकर नई तारीख का एलान कर दिया है। राज्य में अब रविवार यानी तीन दिसंबर के बजाए सोमावार चार दिसंबर को मतगणना होगी।
यह भी पढ़ें- CAA पर अमित शाह का बड़ा बयान, बोले- ‘करके रहेंगे लागू’
चुनाव आयोग ने कहा कि ईसाई बहुल मिजोरम के लोगों के लिए रविवार का दिन विशेष होता है। ऐसे में मतगणना की तिथि में बदलाव के लिए कई अनुरोध प्राप्त हुए थे। इन अनुरोधों पर विचार करते हुए आयोग ने मतगणना की तिथि चार दिसंबर कर दी है। मालूम हो कि मिजोरम एनजीओ समन्वय समिति (NGOCC) के सदस्यों ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए प्रस्तावित मतगणना की तारीख बदलने की मांग करते हुए शुक्रवार को राज्यभर में प्रदर्शन किया।
एनजीओसीसी प्रभावशाली सेंट्रल यंग मिजो एसोसिएशन (CYMA) और मिजो जिरलाई पावल (MZP) समेत प्रमुख नागरिक सामाजिक संगठनों और छात्र निकायों का समूह है। मालूम हो कि मिजोरम में सात नवंबर को विधानसभा चुनाव हुआ था। इस दौरान राज्य के 80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, चार दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। राज्य निर्वाचन आयोग वोटों की गिनती के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षण दे रहा है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल शुक्ला के मुताबिक, मतगणना के लिए फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), आईआरबीएन और मिजोरम सशस्त्र पुलिस को तैनात किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, सभी ईवीएम को सभी जिला मुख्यालयों में स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से रखा गया है।
Tag: #nextindiatimes #election #counting #mizoram