26.1 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

11 सेकंड में 19 बार चाकू से वार, लखनऊ में बीच सड़क सिरफिरे पति ने पत्नी को गोद डाला

लखनऊ। राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बीच सड़क पर एक सिरफिरे पति ने अपनी ही पत्नी पर कई बार चाकू (knife) से ताबड़तोड़ हमला कर लहूलुहान कर दिया। इस दौरान पति ने पत्नी को पीछे से पकड़ कर 11 सेकेंड में 19 बार knife से हमला किया।

यह भी पढ़ें-तेलंगाना में धू-धू कर जलने लगी चलती बस, जिंदा जली महिला, 4 घायल

ये चौंकाने वाली घटना हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज (Lucknow) की है। ये पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में देखा जा सकता है कि एक महिला ठेले पर सब्जी (vegetable) खरीद रहा है। इस दौरान एक शख्स पीली जैकेट में वहां आता है और महिला का मुंह दबाता है और पीछे से चाकू से उसका (knife) से गला काटने की कोशिश करता है। जब वह उसका गला काटने में असफल हो जाता है तो वह उसके पेट, सीने और गर्दन पर एक के बाद एक चाकू से वार करता है, जिसके बाद महिला सड़क पर असहाय होकर गिर जाती है।

हालांकि वहां मौजूद लोगों ने महिला को बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि घटना को अंजाम देकर पति मौके से भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने उसे (Lucknow) कैसरबाग बस अड्डे (Kaiserbagh bus stand) से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है।

UP shocker: Husband stabs wife 19 times in Lucknow, horror caught on CCTV |  Crime News - News9live

मिली जानकारी के मुताबिक, डालीगंज (Lucknow) के बरौलिया की रहने वाली सुमन निषाद रविवार सुबह डालीगंज के लंबेश्वर पार्क के पास सब्जी खरीदने गई थीं। फिर वह अपनी पत्नी की हत्या करने के इरादे से चाकू (knife) लेकर घर से बाहर निकला और उसका पीछा करते हुए सब्जी की दुकान (vegetable shop) पर पहुंच गया, जहां महिला सुमन सब्जी (vegetable) खरीद रही थी। इसके बाद पीड़िता सुमन निषाद के पति बृजमोहन निषाद ने उस पर चाकू से करीब 19 बार वार किया। हैरान करने वाली बात तो यह कि इधर खुलेआम सड़क पर महिला पर हमला हो रहा था उधर लोग तमाशाबीन खड़े थे।

Tag: #nextindiatimes #knife #Lucknow #crime

RELATED ARTICLE

close button