24.5 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, 5 न्याय और 25 गारंटियों का किया वादा

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए आज अपना घोषणापत्र (manifesto) जारी कर दिया। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र (manifesto) पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ का वादा किया है। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस (Congress) मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया गया।

यह भी पढ़ें-बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, भाजपा में हुए शामिल

कांग्रेस (Congress) के अनुसार घोषणापत्र (manifesto) में पार्टी के पांच न्याय – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- को शामिल किया गया है। पार्टी ने ‘युवा न्याय’ के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है।

(Congress) पार्टी ने ‘हिस्सेदारी न्याय’ के तहत जाति जनगणना कराने और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म करने की ‘गारंटी’ दी है। उसने ‘किसान न्याय’ के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया है। शुक्रवार को पार्टी द्वारा जारी किए जाने वाले घोषणापत्र (manifesto) में धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 को खत्म करने का भी वादा किया जाएगा। इसका दायरा कांग्रेस (Congress) के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की तरफ से बढ़ाया गया था।

बाद में 2015 और 2019 में संशोधन के माध्यम से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा मजबूत किया गया था। कांग्रेस (Congress) नेता पी चिदंबरम ने घोषणापत्र (manifesto) जारी किए जाने के बाद भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बढ़ रही है और नौकरियों में इजाफा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम वादा करते हैं कि देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने में कदम उठाएंगे।

Tag: #nextindiatimes #congress #manifesto #election

RELATED ARTICLE

close button