स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ उसी की सरजमीं पर पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला जीतने वाली टीम इंडिया (India) को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि पर्थ टेस्ट में एतिहासिक जीत के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) निजी कारणों के चलते स्वदेश लौट आए हैं।
यह भी पढ़ें-तीसरे T20 में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर सूर्या ने रचा इतिहास
माना जा रहा है कि उन्हें अचानक भारत (India) वापस आना पड़ा है क्योंकि पहले मुकाबले के बाद गंभीर की ओर से स्वदेश लौटने की कोई स्पष्ट योजना नहीं थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम हेड कोच (Gautam Gambhir) ने बीसीसीआई (BCCI) को अपनी वापसी के बारे में सूचित किया और अनुमति मिलते ही भारत के लिए उड़ान भरी।
जानकारी के मुताबिक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) “व्यक्तिगत कारणों” के चलते वापस लौटे हैं और उनके ऑस्ट्रेलिया लौटने के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार गंभीर (Gautam Gambhir) ने बोर्ड को सूचित किया कि वह स्वदेश जाना चाहते हैं और एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले टीम से जुड़ेंगे। फिलहाल भारतीय टीम एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट की तैयारी कर रही है। दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई (Australia) तेज गेंदबाजी और भारतीय बल्लेबाजी के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।
बता दें कि भारतीय टीम बुधवार को कैनबरा के लिए उड़ान भरेगी। जहां वह दो दिवसीय गुलाबी गेंद का अभ्यास मैच खेलेगी और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उस मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे। गंभीर 6 दिसंबर से एडिलेड टेस्ट से पहले टीम से जुड़ेंगे लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनकी अनुपस्थिति में टेस्ट के लिए भारतीय टीम कैसे अभ्यास करेगी?
Tag: #nextindiatimes #GautamGambhir #Australia