डेस्क। लगातार गिरावट झेलने के बाद आज घरेलू सर्राफा बाजार (bullion market) में तेजी काडेस्क। इस हफ्ते माहौल नजर आ रहा है। आज सोने (gold) की कीमत में 400 रुपए तक प्रति 10 ग्राम उछाल देखने को मिला। इसके चलते आज ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना (gold) 63 हजार रुपये के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ें-कोचिंग सेंटरों की मनमानी पर लगी रोक, 16 साल से कम उम्र के छात्रों को नो ‘एंट्री’
सोने (gold) की तरह चांदी (silver) में भी आज 200 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त देखने को मिल रही है, जिसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार (bullion market) में चांदी आज 75,700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने (gold) की कीमत 57,850 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह मुंबई में 24 कैरेट सोना 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं चेन्नई में 24 कैरेट सोने (gold) की खुदरा कीमत 63,550 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 58,100 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई।
इन प्रमुख शहरों के अलावा अहमदाबाद में आज 24 कैरेट सोना (gold) 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम पर और 22 कैरेट सोना (gold) 57,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में 24 कैरेट सोना 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना (gold) 57,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है।
लखनऊ (Lucknow) के सर्राफा बाजार (bullion market) में आज 24 कैरेट सोना 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 57,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 57,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,850 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है।
देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना (Telangana) और ओडिशा के सर्राफा बाजारों में भी सोने (gold) की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इन तीनों राज्यों की राजधानी बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में आज 24 कैरेट सोना 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना (gold) 57,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।
Tag: #nextindiatimes #gold #price #bullionmarket