41.1 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

दिल्ली में BJP की पहली लिस्ट जारी, केजरीवाल के खिलाफ इस दिग्गज को उतारा

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को पहली लिस्ट जारी कर दी। इसमें 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) को उतारा गया है। वहीं कालकाजी सीट से सीएम आतिशी (Atishi) के खिलाफ रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) को टिकट दिया गया है।

यह भी पढ़ें-‘दिल्ली में ऑपरेशन लोटस’, केजरीवाल ने BJP पर लगाए वोट काटने के आरोप

बता दें बीजेपी (BJP) की पहली सूची का लंबे समय से इंतजार था। आम आदमी पार्टी ने पहले ही सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दिया था। वहीं कांग्रेस अब तक तीन लिस्ट जारी कर चुकी है जिसमें 48 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस (Congress) ने संदीप दीक्षित और बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को जबकि कालकाजी सीट पर सीएम आतिशी के खिलाफ कांग्रेस ने अलका लांबा और बीजेपी (BJP) ने रमेश बिधूड़ी को उतारा है।

बीजेपी (BJP) ने इस सूची में एक मौजूदा विधायक का टिकट काट दिया। पार्टी ने गांधी नगर सीट से मौजूदा विधायक अनिल वाजपेयी की जगह अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया है। राजौरी गार्डन सीट से मनजिंदर सिंह सिरसा उम्मीदवार होंगे। वहीं, मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के सामने जंगपुरा से तरविंदर सिंह मारवाह उम्मीदवार बनाए गए हैं।

इसके अलावा बीजेपी (BJP) ने दिल्ली की रिठाला सीट से कुलवंत राणा को टिकट दिया है। वहीं आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राजकुमार आनंद को टिकट मिला है।

Tag: #nextindiatimes #BJP #Atishi

RELATED ARTICLE

close button