नई दिल्ली। राज्यसभा सासंद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान (Pakistan) को खूब धोया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जम्मू-कश्मीर (Kashmir) भारत का अभिन्न अंग बना रहेगा। चर्चा के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) के प्रतिनिधि ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के साथ पाकिस्तान की भागीदारी तब शुरू हुई जब संयुक्त राष्ट्र ने 1948 में जम्मू और कश्मीर के विवादित क्षेत्र में शांति सैनिकों को तैनात किया।
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर जोरदार बम धमाका, 21 की मौत; 30 घायल
भाजपा (BJP) सांसद सुंधाशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने पाकिस्तान के इस दावे पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह अनावश्यक उल्लेख है। त्रिवेदी ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर इस प्रतिष्ठित संस्था को उसके एजेंडे से भटकाने का प्रयास किया है। सुधांशु त्रिवेदी ने अपने उत्तर देने के अधिकार का इस्तेमाल किया और पाकिस्तान की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर (Kashmir) केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न अंग था, हैं और रहेंगे। त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के लोगों ने हाल ही में अपने लोकतांत्रिक और चुनावी अधिकार का इस्तेमाल करके नई सरकार चुनी है। पाकिस्तान (Pakistan) को इस तरह की बयानबाजी और झूठ से बचना चाहिए, क्योंकि इससे तथ्य नहीं बदलेंगे।

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला भी पाकिस्तान (Pakistan) को संयुक्त राष्ट्र में लताड़ लगा चुके हैं। दरअसल पाकिस्तान ने अनावश्यक रूप से कश्मीर (Kashmir) का राग अलापना शुरू कर दिया। इस पर राजीव शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान अक्सर गलत जानकारी फैलाता है। मगर जमीनी हकीकत अलग है। शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान को झूठ और भ्रामक जानकारी फैलाने की आदत है।
Tag: #nextindiatimes #Pakistan #Kashmir #BJP