39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

बिहार में दिनदहाड़े BJP विधायक के भतीजे की हत्या, धरे गए दो आरोपी

बिहार। कटिहार (Katihar) में दिनदहाड़े भाजपा विधायक कविता पासवान के भतीजे नीरज पासवान (Neeraj Paswan) की हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने नीरज (Neeraj Paswan) के आंख और सीने में गोली मारी है। घटना नगर थाना क्षेत्र के संग्राम संघ चौक की है। बुधवार सुबह नीरज (Neeraj Paswan) घर से बाहर निकला था।

यह भी पढ़ें-पूर्व प्रधान और लेखपाल की दबंगई आई सामने, नहीं बनने दे रहे गांव की सड़क

इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई। आसपास के लोगों ने नीरज (Neeraj Paswan) को अस्पताल (hospital) में भर्ती करवाया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना मिलते ही पुलिस (police) मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।

बुधवार की सुबह साढ़े 8 बजे दो बदमाशों ने नीरज (Neeraj Paswan) को घर से कुछ दूरी पर ही गोली मारी। इस मामले में लोगों ने दो बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस (police) के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक नीरज पासवान (Neeraj Paswan) की भी आपराधिक छवि थी और वह पूर्व मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड में आरोपी था जो कि हाल ही में जेल से छूटकर बाहर निकाला था। इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। हत्या (murder) की इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि करीब तीन साल पहले कटिहार (Katihar) नगर निगम के मेयर शिवराज पासवान की हत्या (murder) बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी। घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पूर्व मेयर को तब गोलियों से छलनी कर दिया था जब वो एक मामले की पंचायती कराकर लौट रहे थे। संतोषी चौक रेलवे फाटक के पास देर रात तो उनपर ताबड़तोड़ गोली मारी गयी थी। उनके सीने में तीन गोली लगी थी। वहीं हमला करने के बाद बाइक सवार अपराधी (criminals) फरार हो गए थे।

Tag: #nextindiatimes #NeerajPaswan #bihar #murder

RELATED ARTICLE

close button