एटा। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए चुनावी प्रचार जोर-शोर से चल रहे हैं। इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले में भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने विशाल रोड शो (road show) निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। इस विशाल रोड शो (road show) में हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-आज कानपुर में PM मोदी करेंगे मेगा रोड शो, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
एटा (Etah) से लोकसभा प्रत्याशी राजवीर सिंह राजू भैया विशाल रोड शो (road show) की भीड़ को देख भावुक हो गए और एटा (Etah) लोकसभा क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हुए बोले कि देश में 400 पार और एटा में 5 लाख के पार का रिकॉर्ड टूटेगा। इस रोड शो (road show) में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा बुलडोजर पर सवार लोग। बुलडोजर (bulldozer) पर सवार समर्थक खूब नारेबाजी करते रहे।

भाजपा (BJP) प्रत्याशी राजवीर सिंह के रोड शो (road show) में मोदी-योगी और बाबूजी कल्याण सिंह के जमकर नारे लगे और पूरा शहर योगी मोदी और बाबूजी की नारेबाजी से गूंज उठा। इस रोड शो (road show) में भाजपा प्रत्याशी के अलावा शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और उनकी मां तथा पत्नी भी मौजूद रहीं। इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन,सदर विधायक विपिन वर्मा उर्फ डेविड, एमएलसी आशू यादव,पूर्व विधायक ममतेश शाक्य,प्रमोद गुप्ता सहित सैकड़ों भाजपा नेताओ सहित हजारों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।

एटा (Etah) जिला पंचायत जनेश्वर मिश्र से यह रोड शो (road show) शुरू होकर जीटी रोड पर विशाल शक्ति प्रदर्शन किया गया। हजारों की संख्या में भाजपा (BJP) कार्यकर्ता और समर्थकों ने डांस करते हुए जीत की विक्ट्री बनाकर रोड़ शो में हिस्सा लिया। रोड शो (road show) में भारी संख्या में वाहनों के साथ साथ मोटरसाइकिल व जेसीबी में सवार होकर युवाओं ने जमकर नारे लगाये।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #roadshow #BJP