31 C
Lucknow
Saturday, May 18, 2024

आज कानपुर में PM मोदी करेंगे मेगा रोड शो, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

Print Friendly, PDF & Email

कानपुर। चौथे चरण के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के प्रचार अभियान को शुरू करने के लिए आज शाम लगभग सवा पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कानपुर (Kanpur) में मेगा रोड शो (road show) करेंगे। वह यहां पर शहर के सबसे घने इलाके गुमटी क्षेत्र में एक किलोमीटर लंबा रोड शो (road show) निकालेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें-BJP ने कैसरगंज से बृजभूषण के बेटे को दिया टिकट, रायबरेली से ये बने प्रत्याशी

रोड शो (road show) को देखते हुए पुलिस प्रशासन यातायात को लेकर काफी बदलाव किए हैं। कानपुर (Kanpur) नगर के अंदर किसी भी क्षेत्र से भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। झकरकटी और रावतपुर बस स्टैंड को भी स्थानांतरित किया गया है। अन्य जिलों से आने वाले रोडवेज बसों के लिए भी अलग-अलग व्यवस्था की गई है। डीसीपी यातायात आरती सिंह ने यह जानकारी दी है।

पीएम मोदी (PM Modi) चकेरी एयरपोर्ट पर शाम 5:15 बजे उतरेंगे। वहां से उनका काफिला बाई रोड चकेरी से रामादेवी होते हुए सीओडी पुल, झकरकटी बस अड्डा, अफीम कोठी चौराहा के आगे जरीब चौकी उसके बाद जीटी रोड गुमटी के कीर्तनगढ़ गुरुद्वारा पहुंचेगा। यहां पहुंचने पर सबसे पहले वह (PM Modi) गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे। उसके बाद वह रथ पर सवार होकर रोड शो (road show) पर निकलेंगे।

पीएम (PM Modi) के रोड शो (road show) के चलते सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। प्रधानमंत्री के चारों तरफ सुरक्षा घेरा रहेगा। साथ ही इस तरह की व्यवस्था की गई है कि 360 डिग्री पर निगरानी हो सके। जो स्नाइपर्स दिल्ली से कानपुर (Kanpur) आए हैं। उन्हें भी ऐसे स्ट्रेटजिक प्वाइंट्स पर तैनात किया गया है कि प्रधानमंत्री (PM Modi) की दूर से भी चारों तरफ से निगरानी हो सके। इसी तरह जिन पुलिस कर्मियों को रूफटॉप पर दूरबीन के साथ तैनात किया गया है।

Tag: #nextindiatimes #roadshow #PMModi #Kanpur

RELATED ARTICLE