नोएडा। शराब (Liquor) के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। नोएडा समेत उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में आज शाम से शराब की दुकानें (Liquor shops) बंद हो जाएंगी। ठेकों (Liquor shops) पर लगी यह बंदी 26 अप्रैल तक जारी रहेगी। यह फैसला लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के दूसरे फेज की वोटिंग के चलते लिया गया है।
यह भी पढ़ें-मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर दोबारा हो रही वोटिंग, सुरक्षा कड़ी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) और गाजियाबाद में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके चलते कई राज्यों में पब्लिक हॉलिडे है। जिन राज्यों में दूसरे चरण के मतदान होने हैं वहां पर बैंक भी बंद रहने वाले हैं। हालांकि, इस दौरान आप इंटरनेट बैंकिंग (internet banking) का प्रयोग जरूर कर सकते हैं।
इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शराब की दुकानें (Liquor shops) बुधवार शाम से 48 घंटे के लिए बंद रहेंगी। इसके अलावा उन्होंने गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में आदेश का अनुपालन सख्ती से सुनिश्चित कराए जाने का भी निर्देश दिया है।

26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) 2024 के दूसरे चरण के मतदान असम के करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, नवगोंग, कलियाबोर, बिहार के किशनगंज, छत्तीसगढ़ के कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, राजनांदगांव, महासमुंद , कांकेर, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक के उडुपी, चिकमंगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबल्लापुर, कोलार में होंगे। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट में भी इस दिन छुट्टी रहेगी।
Tag: #nextindiatimes #LokSabhaelection #Liquorshops