26.6 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

AAP को झटका देकर समर्थकों समेत बीजेपी में शामिल हुए अशोक तंवर

हरियाणा। हरियाणा (Haryana) में आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के चेयरमैन अशोक तंवर (Ashok Tanwar) ने दो दिन पहले पार्टी (AAP) से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, आज उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।

यह भी पढ़ें-कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह और मनीष सिसोदिया की बढ़ाई न्यायिक हिरासत

आप (AAP) से इस्तीफा देने के बाद अशोक तंवर (Ashok Tanwar) ने बीजेपी को ज्वाइन की है। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी ने अशोक तंवर का पार्टी में स्वागत किया। बता दें कि इससे पहले अशोक तंवर कांग्रेस (Congress) में थे। बीच में पूर्व लोकसभा सांसद ने अपनी पार्टी बनाई थी और कुछ समय के लिए तृणमूल कांग्रेस में भी शामिल हुए थे।

फिर वह आप (AAP) में शामिल हुए और अब वह आप (Ashok Tanwar) से इस्तीफा देकर बीजेपी से जुड़ गए हैं। जानकारी के मुताबिक, अशोक तंवर ने आप की कांग्रेस से बढ़ती हुई नजदीकियों के कारण पार्टी से इस्तीफा दिया है। बीजेपी से जुड़ने के बाद अशोक तवंर (Ashok Tanwar) ने बीजेपी और पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि PM मोदी जो भी गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं चाहे वे किसी भी रूप में हो। हमने बहुत से लोगों को देखा है जो बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की तस्वीर तो लगाते हैं लेकिन बाबा साहब के संविधान में उनका कोई विश्वास नहीं है। वे लोग केवल छल कपट के माध्यम से धोखा देने में लगे हुए हैं। ऐसे धोखेबाजों को 2024 (assembly elections) में जनता सबक सिखाने का काम करेगी।

Ashok Tanwar Resigns AAP: अशोक तंवर ने कांग्रेस-TMC के बाद अब AAP को भी कहा  अलविदा, BJP में हो सकते हैं शामिल - Former congress president ashok tanwar  now resign from aam

अशोक तंवर (Ashok Tanwar) ने 2019 में कांग्रेस छोड़ दी और 2022 में AAP में शामिल हुए थे। भाजपा को उम्मीद है कि तंवर के शामिल होने से हरियाणा में बीजेपी अपने वोट को और मजबूत कर लेगी। खासकर जहां जाट सबसे अधिक आबादी वाली जाति है। बता दें कि इस साल के अंत में हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने हैं।

Tag: #nextindiatimes #AshokTanwar #AAP #BJP

RELATED ARTICLE

close button