20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

CM हाउस से विदा हुए अरविंद केजरीवाल, अब इस बंगले में हुए शिफ्ट

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को अपना सरकारी आवास (government residence) खाली कर दिया। वह सिविल लाइंस में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित सीएम आवास से लुटियंस दिल्ली के फिरोजशाह रोड स्थित बंगले में शिफ्ट हो गए हैं।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में सुबह से सड़कों पर आतिशी कैबिनेट, दिवाली तक चकाचक होंगी सड़कें

शुक्रवार को केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनके परिवार के नए घर में प्रवेश करने से पहले फिरोजशाह रोड स्थित इस आवास में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। फिरोजशाह रोड स्थित यह सरकारी आवास (government residence) आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यालय के पास है। यह सरकारी आवास आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब से राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल को आवंटित है।

दिल्ली विधानसभा के पास सिविल लाइंस स्थित सरकारी बंगला (government residence) केजरीवाल को तब आवंटित किया गया था, जब वह मुख्यमंत्री थे। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार यानी 4 अक्टूबर को सीएम आवास खाली कर दिया। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि केजरीवाल ने शुक्रवार को ही अपने सारे सामान और परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया फिलहाल, दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म होने तक वह नई दिल्ली में सांसदों को दिए गए इसी सरकारी आवास में रहेंगे।

बता दें कि हाल ही में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। दिल्ली शराब नीति में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर आरोप लगे थे। उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस दाग के साथ काम करना तो दूर की बात है, वह इस दाग के साथ जी भी नहीं सकते।

Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #AAP

RELATED ARTICLE

close button