नई दिल्ली। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में बढ़ रही अपराध की घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सीधे केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कानून व्यवस्था (law and order) अमित शाह (Amit Shah) के अंडर आती है, इसलिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें-‘केजरीवाल की चप्पलें भी..’, सुप्रीम कोर्ट के वकील ने CM आतिशी पर कसा तंज
बता दें कि बीते 14 घंटे में दिल्ली में तीन वारदातें ऐसी हुई हैं जहां बंदूक की नोक पर बड़े-बड़े व्यापारियों से रंगदारी मांगी गई। इसमें हिमांशु भाऊ और गोल्डी बरार जैसे कुख्यात गैंगस्टरों (gangsters) के नाम सामने आ रहे हैं। शुक्रवार रात नारायणा स्थित एक सेकेंड हैंड कार शोरूम में ताबड़तोड़ 20 गोलियां चलाकर दहशत फैलाई गई थी। शनिवार को नांगलोई (Nangloi) और महिपालपुर स्थित स्वीट शॉप और होटल मालिकों के प्रतिष्ठान के सामने गोली की दहशत दिखाई गई।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था (law and order) ख़त्म हो गई है। पूरी तरह से जंगल राज है। देश की राजधानी में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दिल्ली की कानून व्यवस्था अमित शाह (Amit Shah) के अंडर आती है। उन्हें तुरंत प्रभावी कदम उठाने होंगे। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने पोस्ट के साथ दो न्यूज पेपर की क्लिपिंग भी शेयर की।
उधर पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) संजय अरोड़ा ने पहले स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के समस्त आला अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर बिगड़ते हालात को लेकर गहन चर्चा की। उसके बाद दोनों जोन के विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, छह रेंज के संयुक्त आयुक्त, एडिशनल पुलिस कमिश्नर व 15 जिले के डीसीपी (DCP) के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #AmitShah