28 C
Lucknow
Monday, July 1, 2024

Jio के बाद अब Airtel ने भी दिया झटका, महंगे किए मोबाइल रिचार्ज प्लान्स

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। Jio के बाद अब Airtel ने ऐलान किया है कि वो 3 जुलाई से अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान्स (recharge plan) की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि अच्छा नेटवर्क और सर्विस देने के लिए हर ग्राहक से औसत कमाई (Average Revenue per User – ARPU) 300 रुपये से ऊपर रखना जरूरी है। ये बढ़ोतरी उन्हें बेहतर टेक्नोलॉजी और स्पेक्ट्रम में इन्वेस्ट करने में मदद करेगी।

यह भी पढ़ें-डीपफेक मामलों पर सरकार सख्त, 7 दिनों में नए नियम होंगे जारी

Airtel ने ये भी बताया है कि ये बढ़ोतरी बहुत कम है, हर दिन के हिसाब से 70 पैसे से भी कम। खासकर शुरुआती कम दाम वाले प्लान्स (low-cost plans) पर ये बढ़ोतरी और भी कम रखी गई है ताकि ज्यादा पैसा खर्च करने में असहज रहने वाले ग्राहकों पर बोझ न पड़े। गौर करने वाली बात ये है कि रिलायंस जियो (Jio) ने भी अपने प्रीपेड (prepaid) और पोस्टपेड प्लान्स (postpaid plans) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। उनकी ये बढ़ोतरी भी 3 जुलाई से ही लागू हो जाएगी।

Airtel ने अपने नए टैरिफ प्लान (tariff plan) में थोड़ी सी बढ़ोतरी की है लेकिन ध्यान रखा गया है कि कम बजट वाले ग्राहकों पर इसका ज्यादा असर न पड़े। यह बढ़ोतरी खासतौर से अनलिमिटेड वॉयस प्लान (voice plans) को प्रभावित करती है। जैसे कि कंपनी के 179 रुपये वाले प्लान (recharge plan) की कीमत अब 199 रुपये होगी, 455 रुपये वाले प्लान (recharge plan) की कीमत बढ़कर 599 रुपये हो जाएगी। वहीं इसके 1,799 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर 1,999 रुपये हो जाएगी।

Airtel ने दूरसंचार क्षेत्र (telecom sector) में वित्तीय रूप से टिकाऊ व्यवसाय मॉडल की आवश्यकता को स्वीकार किया है। एक रेगुलेटरी फाइलिंग में, उन्होंने बजट के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं पर प्रभाव को कम करने के लिए प्रवेश-स्तर की योजनाओं पर ‘बहुत मामूली मूल्य वृद्धि’ (प्रति दिन 0.70 रुपये से कम) सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

Tag: #nextindiatimes #Airtel #rechargeplan

RELATED ARTICLE