नई दिल्ली। विपक्षी नेताओं पर ईडी (ED) की छापेमारी जारी है। इसी बीच ईडी के ऊपर हमले भी होना शुरू हो गए हैं। बंगाल में छापेमारी के दौरान ईडी की टीम पर हमला होने की जानकारी मिली है। इस पर BJP की धुर विरोधी पार्टी कांग्रेस के Adhir Ranjan ने भी ईडी (ED) अधिकारियों पर हुए हमले की निंदा की है।
यह भी पढ़ें-TMC नेता के घर छापेमारी करने गई ED टीम पर हमला, कई अधिकारी जख्मी
राशन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बनगांव में पूर्व बोनगांव नगर पालिका अध्यक्ष शंकर आध्या के आवास पर छापेमारी की थी। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan) ने शुक्रवार को टीएमसी पर खुलकर हमला बोला है। अधीर ने ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अधीर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में ईडी (ED) अधिकारियों की हत्या भी हो सकती है। अधीर (Adhir Ranjan) ने कहा, ‘सत्तारुढ़ पार्टी के गुंडों ने ईडी के अधिकारियों पर हमला किया है। इससे पता चलता है कि बंगाल में कानून-व्यवस्था का हाल कितना बुरा है। ईडी (ED) अधिकारियों आज तो घायल हुए हैं। ईडी अधिकारियों की हत्या भी हो सकती है।’
दरअसल यह घटना उत्तर 24 परगना जिले से सामने आई, जहां टीम कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में स्थानों पर छापेमारी करने गई थी। (ED) टीम पर उस समय हमला किया गया जब वह तृणमूल नेता शाहजहां शेख के आवास के पास पहुंची, जिन्हें बाद में मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। 200 से अधिक स्थानीय लोगों ने ईडी (ED) टीम के अधिकारियों और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों को घेर लिया। भीड़ ने सरकारी अधिकारियों के वाहनों में भी तोडफ़ोड़ की। उधर बीजेपी व BJP ने ममता सरकार को घेरा है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन (Adhir Ranjan) ने कहा हमला सरकारी गुंडों ने किया है।
Tag: #nextindiatimes #ED #AdhirRanjan #BJP