35.1 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

सीता सोरेन पर अभद्र टिप्पणी मामले में मंत्री इरफान के खिलाफ हुआ एक्शन

झारखंड। झारखंड (Jharkhand) सरकार के मंत्री इरफान अंसारी (Irfan Ansari) के विरुद्ध शनिवार को जामताड़ा टाउन थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है। जामताड़ा की BJP प्रत्याशी सीता सोरेन (Sita Soren) के आरोप तथा BJP की शिकायत के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें-BJP ने जारी की 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इन दिग्गजों को मिला मौका

वहीं इस मामले पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) ने भी संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है। आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा ने बताया कि शनिवार को इस मामले को लेकर आयोग को शिकायत मिली है। शिकायत के साथ समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर की प्रति भी संलग्न है। शिकायत के आधार पर आयोग के अधिकारियों को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

साथ ही झारखंड (Jharkhand) सरकार के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव वंदना दादेल, जामताड़ा की उपायुक्त कुमुद सहाय व पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारिब को तीन दिनों के अंदर इस मामले की जांच कर की गई कार्रवाई की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।

मंत्री इरफान अंसारी (Irfan Ansari) पर आरोप है कि 24 अक्टूबर को जामताड़ा में उन्होंने नामांकन के तुरंत बाद एसडीओ कार्यालय की 10 मीटर की परिधि में ही प्रेस को संबोधित करना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष की प्रत्याशी के खिलाफ भी बयानबाजी की। भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन (Sita Soren) ने इरफान अंसारी (Irfan Ansari) के बयान का वीडियो साझा करते हुए यह आरोप लगाया था कि मंत्री ने उनके विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

Tag: #nextindiatimes #IrfanAnsari #SitaSoren

RELATED ARTICLE

close button