36.8 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

हरियाणा में AAP ने जारी की दूसरी सूची, BJP-कांग्रेस के बागियों को दिया टिकट

चंडीगढ़। कांग्रेस (Congress) से गठबंधन की बातचीत के बीच मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी। बता दें कि आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट सोमवार को जारी की गई थी। 90 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) अब तक अपने 29 उम्मीदवारों (candidates) के नाम का एलान कर चुकी है।

यह भी पढ़ें-BJP के दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, टिकटों की खरीद-फरोख्त की कही बात

आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से जारी की गई दूसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों (candidates) के नाम हैं। इसमें सधौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हावा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से भूपेंद्र बेनीवाल, बरवाला से छत्रपाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और तिगांव से आभास चंदेला का नाम घोषित किया गया है।

इससे पहले आप (AAP) के हरियाणा प्रदेश सुशील गुप्ता ने सोमवार को कहा था कि अगर गठबंधन (alliance) पर बात नहीं बनता है तो वह सोमवार की शाम तक ही सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों (candidates) के नाम की घोषणा कर देंगे। हालांकि अभी तक आम आदमी पार्टी (AAP) ने ऐसा नहीं किया है, जिससे अभी भी गठबंधन की उम्मीद नजर आ रही है। आप ने पहली लिस्ट में 20 जबकि दूसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।

बता दें कि सोमवार की सुबह आप ने कांग्रेस (Congress) से कहा था कि अगर कांग्रेस गठबंधन (alliance) पर शाम तक फैसला नहीं करेगी तो हम अपनी लिस्ट जारी करेंगे। ऐसे में साफ जाहिर है कि कांग्रेस की तरफ से गठबंधन को लेकर जब कोई संकेत नहीं मिला तो आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवारों (candidates) के नाम जारी कर दिए हैं। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि आप व कांग्रेस अब राज्य में अलग-अलग चुनाव लड़ेगी।

Tag: #nextindiatimes #AAP #candidates #Congress

RELATED ARTICLE

close button