20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

AAP को बड़ा झटका, बेटे सहित BJP में शामिल हुए हरशरण सिंह बल्ली

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) को दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly elections) से पहले बड़ा झटका लगा है। चार बार विधायक रह चुके हरशरण सिंह बल्ली (Harsharan Singh Balli) बेटे सहित रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान उनके बेटे सरदार गुरमीत सिंह ‘रिंकू’ बल्ली ने भी BJP का दामन थाम लिया है।

यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत

हरशरण सिंह बल्ली (Harsharan Singh Balli) ने रविवार को दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और उनके पुराने सहयोगी सुभाष आर्य और सुभाष सचदेवा की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की। हरशरण सिंह बल्ली (Harsharan Singh Balli) हरिनगर से चार बार विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा वह BJP की मदनलाल खुराना सरकार में मंत्री भी रहे हैं।

वह आम आदमी पार्टी (AAP) के युवा चेहरे थे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं और इन पर फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने प्रस्तावित हैं। ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है।

ताजा मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सरदार हरशरण सिंह बल्ली (Harsharan Singh Balli) भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान उनके बेटे सरदार गुरमीत सिंह रिंकू बल्ली ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। वह आम आदमी पार्टी (AAP) के युवा चेहरे थे। दिल्ली भाजपा (BJP) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें पार्टी ज्वाइन कराई। हरशरण सिंह बल्ली बीजेपी की मदन लाल खुराना सरकार में मंत्री भी रहे थे। 1993 से 2013 तक विधायक रहे बल्ली ने 2013 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था, हालांकि वह हार गए थे। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हारने के बाद 2014 में उनकी बीजेपी में वापसी हुई थी। बल्ली का हरि नगर क्षेत्र में अच्छा-खासा प्रभाव है।

Tag: #nextindiatimes #AAP #HarsharanSinghBalli #BJP

RELATED ARTICLE

close button