17 C
Lucknow
Friday, January 30, 2026

एटा में शिक्षकों की हैवानियत आई सामने, की छात्र की बुरी तरह पिटाई

एटा। एटा में सेंट पॉल्स स्कूल के शिक्षकों की हैवानियत सामने आई है। स्कूल के दो शिक्षकों ने कक्षा 6 के मासूम छात्र (student) को बुरी तरह पीटा है। पिटाई से छात्र के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान आ गए। छात्र ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को पिटाई की जानकारी दी थी। वहीं स्कूल प्रशासन ने दोनों शिक्षकों को स्कूल से टर्मिनेट कर दिया है।

यह भी पढ़ें-एटा मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी से गायब एनेथीसिया डॉक्टर, गर्भवती को करना पड़ा रेफर

स्कूल ने आरोपी शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। छात्र के पिता की लिखित शिकायत के आधार पर कोतवाली देहात थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षकों प्रवीण कुमार और हर्षित के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

विद्यालय के चेयरपर्सन राजीव दास ने जानकारी दी कि छात्र ने एक ग्रुप बनाया था और किसी को उसमें जोड़ा था। राजीव दास ने स्वीकार किया कि शिक्षकों हर्षित चौहान और प्रवीण ने छात्र को काफी जोर से मारा, जो विद्यालय प्रबंधन की नीतियों के विरुद्ध है। अभिभावकों के संज्ञान में आने के बाद यह कार्रवाई की गई। छात्र के पिता ने कहा- मेरे बच्चे के साथ सेंट पॉल्स स्कूल में शिक्षकों द्वारा बर्बरता की गई है। कई शिक्षकों ने उसे प्रताड़ित किया। स्कूल प्रबंधन ने इस घटना को सुबह से शाम तक छिपाए रखा।

मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सेंट पॉल्स स्कूल की है। परिजनों के अनुसार, छात्र की कथित गलती सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लाइक करना था, जिसके कारण शिक्षकों ने उसे पीटा परिजनों की शिकायत के बाद विद्यालय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की।

(रिपोर्ट- हर्षित कुमार, एटा)

Tag: #nextindiatimes #student #Etah

RELATED ARTICLE

close button