17 C
Lucknow
Sunday, November 23, 2025

इस एक्टर की मौत से पहले ही शोक मना रहे थे दोस्त, वजह सुन लगेगा झटका

एंटरटेनमेंट डेस्क। साल 1994 में शुरू हुई अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा सीरीज ‘फ्रेंड्स’ दर्शकों की फेवरेट रही है। इस सीरीज के टोटल 10 सीजन आए हैं। जब 2004 में इस शो का समापन हुआ, तो फैंस का दिल टूट गया था। हालांकि, ‘फ्रेंड्स’ सीरीज की शूटिंग करते-करते इसकी स्टारकास्ट (actor) एक-दूसरे के काफी गहरे दोस्त बन गए।

यह भी पढ़ें-टॉम क्रूज का असली नाम जानते हैं आप? ये हैं अब तक के उनके खतरनाक स्टंट्स

साल 2023 में जब सभी फ्रेंड्स में से एक ने इस दुनिया को अलविदा कहा तो फैंस का दिल टूट गया। काफी समय से नशे की लत से जूझते हुए अमेरिकन अभिनेता मैथ्यू पैरी (Matthew Perry) का निधन हो गया था। अब हाल ही में उनकी करीबी दोस्त और को-स्टार जेनिफर एनिस्टन ने बताया कि क्यों अभिनेता की मौत से पहले ही उनके दोस्तों ने शोक मनाना शुरू कर दिया था।

जेनिफर एनिस्टन ने अपने दोस्त मैथ्यू को याद करते हुए कहा था कि, “जब हम उनके लिए कुछ कर सकते थे, तो हमने वह सब किया, लेकिन हमने उनके जाने से बहुत पहले ही उनके लिए शोक मनाना शुरू कर दिया था, क्योंकि वह जिस बीमारी से लड़ रहे थे, उससे उनकी लड़ाई वाकई बहुत कठिन थी,उनके लिए वह उतना ही मुश्किल था जितना हमारे लिए और अभिनेता के फैंस के लिए उनका निधन”।

मैथ्यू पैरी का निधन 54 साल की उम्र में 28 अक्टूबर 2023 में हुआ था। लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल एग्जामिनर ने दिसंबर 2023 में ये खुलासा किया था कि अभिनेता का निधन केटामाइन के तीव्र प्रभाव के कारण हुआ हैं। एक्टर का पार्थिव शरीर उनके पैसिफिक पैलिसेड्स में मौजूद उनके घर पर बाथटब में मिला था। ऑटॉप्सी रिपोर्ट में ये सामने आया था कि अभिनेता का निधन डूबने, कोरोनरी बीमारी के कारण हुआ था।

Tag: #nextindiatimes #MatthewPerry #Hollywood #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button