40.9 C
Lucknow
Saturday, May 17, 2025

चेला ही नहीं; गुरु के नाम भी दर्ज हैं ये विश्व रिकॉर्ड, जानें कौन हैं नीरज चोपड़ा के कोच

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के स्टार जेवलिन (javelin) थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने दोहा डायमंड लीग (Doha Diamond League) में 90.23 मीटर भाला फेंककर इतिहास रचा। उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हालांकि वे दूसरे स्थान पर रहे। जर्मनी के जूलियन वेबर पहले स्थान पर रहे। नीरज 90 मीटर की बाधा पार करने वाले दुनिया के 25वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर पीएम मोदी ने बधाई दी है। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी खूब तारीफ की।

यह भी पढ़ें-IPL में क्यों चेक किए जाते हैं बल्लेबाजों के बैट? जानें क्रिकेट का ये खास नियम

इससे पहले नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर था, जो उन्होंने 30 जून 2022 को स्टॉकहोम डायमंड लीग में फेंका था। बेस्ट थ्रो के बावजूद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा, क्‍योंकि जर्मनी के वेबर जूलियन ने 91.06 मीटर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीरज (Neeraj Chopra) छह में से पांचवें थ्रो तक नंबर एक पर थे, लेकिन छठे और आखिरी थ्रो में जूलियन उनसे आगे निकल गए।

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने तीन बार के ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्ड धारक जान जेलेज्नी (Jan Zelezny) को अपना कोच नियुक्त किया हुआ है। चेक गणराज्य के 58 वर्षीय जेलेज्नी को आधुनिक युग का सबसे महान भाला फेंक खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने अपने शानदार करियर में तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक (1992, 1996, 2000) और इतने ही विश्व खिताब (1993, 1995, 2001) जीते।

जेलेज्नी (Jan Zelezny) के नाम इस स्पर्धा में 98.48 मीटर का विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने चार मौकों पर विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। जेलेज्नी इससे पहले जाकुब वादलेच और वितेजस्लाव वेस्ली के कोच भी रह चुके हैं। उन्होंने दो बार के ओलंपिक चैंपियन और तीन बार के विश्व चैंपियन बारबोरा स्पातोकोवा को भी कोचिंग दी है।

Tag: #nextindiatimes #JanZelezny #DohaDiamondLeague #NeerajChopra

RELATED ARTICLE

close button