33 C
Lucknow
Friday, May 9, 2025

एटा में गौतस्करों से मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, एक गिरफ्तार

एटा। एटा (Etah) पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना अलीगंज पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत 3 शातिर गौकशी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। Etah पुलिस मुठभेड़ (encounter) में दो के पैर में गोली लग गयी और एक आरोपी को भागते समय पुलिस (police) ने दबोच लिया।

यह भी पढ़ें-एटा मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी से गायब एनेथीसिया डॉक्टर, गर्भवती को करना पड़ा रेफर

एटा (Etah) जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हुई। गौवंश की कटाई कर रहे अपराधियों ने पुलिस (police) पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो गोकश घायल हो गए। शातिर बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचा, 6 कारतूस और गौकशी करने के उपकरण, 2 रस्सा, 02 कुल्हाड़ी, 05 छुरी, 02 बोरा, 01 फावड़ा एवं घटना में प्रयुक्त प्लेटिना मोटर साइकिल बरामद की गई है।

दरअसल घटना की सूचना पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह और एएसपी राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट को भी बुलाया गया। Etah पुलिस किला रोड पर गश्त कर रही थी, तभी जंगल की तरफ से शोर सुनाई दिया। पुलिस ने घेराबंदी की तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

घायलों की पहचान मोहल्ला अंसारी निवासी आशिफ पुत्र मुस्तकीम और मोहल्ला लुहारी दरवाजा निवासी भूरा पुत्र अंसार के रूप में हुई है। एक अन्य आरोपी हाशिम पुत्र सलमान को पुलिस (police) ने भागते समय पकड़ लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर तीन अपराधी फरार हो गए। घायल आरोपियों को एटा स्थित जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #encounter

RELATED ARTICLE

close button