27 C
Lucknow
Wednesday, March 12, 2025

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान एटा में धरे गए 4 मुन्नाभाई, सात पर केस दर्ज

एटा। एटा (Etah) में यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board examination) के दौरान पुलिस ने 4 मुन्नाभाईयों को गिरफ्तार किया है। थाना नयागांव क्षेत्र में तहसीलदार और स्टेटिक मैजिस्ट्रेट ने SKD उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से ये गिरफ्तारी की है। इस मामले में स्कूल प्रबंधक (manager) और प्रिंसिपल सहित 7 लोगों पर FIR दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें-मैनपुरी में आधा दर्जन लोगों को रौंदते हुए भागा ट्रक, एटा टोल प्लाजा पर दबोचा गया

बता दें कि अलीगंज के एसकेडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र (examination center) पर बीते मंगलवार को चार मुन्ना भाई पकड़े गए। तहसीलदार नीरज कुमार वार्ष्णेय ने प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान छापा मारा। इस दौरान कक्ष संख्या 1, 11 और 13 से चार फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। इनमें शिवम (नगला पट्टी निवासी), अक्षित यादव (नौली, थाना मेरापुर निवासी), सूरज यादव (नौली निवासी) और अभिषेक (भदकी, थाना नया गांव निवासी) शामिल हैं।

परीक्षा (examination) के दौरान पकड़े गए सभी आरोपियों को नयागांव कोतवाली में हिरासत में लिया गया है। केंद्र व्यवस्थापक राजीव कुमार और स्टेटिक मजिस्ट्रेट गौरव तेवतिया की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य सहित कुल सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

यह घटना एटा (Etah) की छवि को एक बार फिर धूमिल करने वाली है, क्योंकि यह क्षेत्र पहले से ही नकल के लिए कुख्यात रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। प्रशासन की नकल विरोधी व्यवस्था की पोल इस घटना से खुल गई है। उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #examination #UPBoard

RELATED ARTICLE

close button