मुंबई। रश्मिका मंदाना के बाद कैटरीना और अब डीपफेक टेक्नोलॉजी के वीडियो के शिकार की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। सेलिब्रिटीज को लेकर इन दिनों डीपफेक वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं। इसका शिकार अब खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट हो गयी हैं।
यह भी पढ़ें- श्रीदेवी को समर्पित खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में लगेगा सितारों का जमावड़ा
आलिया भट्ट फिल्म इंडस्ट्री की नामी पर्सनालिटी हैं। सोशल मीडिया पर वह तगड़ी फैन फॉलोइंग एन्जॉय करती हैं। लोगों को उनकी एक्टिंग स्टाइल के साथ ही इंस्टाग्राम पर किए जाने वाले पोस्ट भी पसंद हैं। टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो गई हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें अश्लील तरह के बैठे दिखाया गया है।
वीडियो में एक लड़की नीले रंग की फ्लोरल को-ऑर्ड सेट पहने हुए हैं। उसे कैमरे की ओर अश्लील इशारे करते हुए दिखाया गया है। इसमें आलिया भट्ट का चेहरे लगाया गया है, जबकि ध्यान से देखने पर पता चल रहा है कि वीडियो में आलिया भट्ट नहीं हैं। एक्ट्रेस के चेहरे को किसी और के शरीर के ऊपर एडिट किया गया है। उनके वीडियो को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई तरह के कमेंट्स किए गए हैं।
आपको बता दें आलिया भट्ट पहली सेलिब्रिटी नहीं हैं, जो डीपफेक वीडियो का शिकार हुई हैं। इसके पहले ‘एनिमल’ एक्टर रश्मिका मंदाना का वीडियो एडिट कर डीपफेक किया गया था। उनके बाद कटरीना कैफ और काजोल भी डीपफेक वीडियो का शिकार हुई थीं।
Tag: #nextindiatimes #AliaBhatt #deepfake #video