गुजरात। अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपनी बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) के साथ द्वारका (Dwarka) पहुंचीं, जहां उन्होंने रुक्मिणी मंदिर में दर्शन किए। इससे पहले अभिनेत्री नागेश्वर महादेव मंदिर के साथ ही द्वारका जगत मंदिर पहुंची और ठाकुरजी के दर्शन किए। कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच रवीना टंडन द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadhish temple) परिसर पहुंचीं, जहां उन्होंने पादुका पूजन की।
यह भी पढ़ें-महाकुंभ पहुंचे Coldplay सिंगर क्रिस मार्टिन, गर्लफ्रेंड डकोटा भी दिखीं साथ
द्वारकाधीश मंदिर में मुख्य पुजारी ने अभिनेत्री (Raveena Tandon) का स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद दिया। अभिनेत्री के साथ उनकी बेटी राशा भी नजर आईं। बता दें हाल ही में वह शिरडी में साईं बाबा मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं। इस दौरान अभिनेत्री ने मीडिया से बात भी की थी। उन्होंने बताया था कि वह साईं बाबा को मानती हैं और बचपन से मंदिर दर्शन के लिए आती रही हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री ने बताया था कि उन्हें साईं बाबा में अपने दिवंगत पिता की झलक दिखती है।

बता दें साईं मंदिर से पहले अभिनेत्री (Raveena Tandon) बेटी राशा के साथ आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग पहुंची थी, जहां उन्होंने महादेव का आशीर्वाद लिया था। रवीना (Raveena Tandon) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को जानकारी दी थी। पोस्ट के साथ एक नोट शेयर करते हुए रवीना ने बताया था कि यह उनका 11वां ज्योतिर्लिंग और राशा का 10वां है।
रवीना ने यह यात्रा अपने दिवंगत पिता की जयंती और महाशिवरात्रि पर 17 फरवरी 2023 से शुरू की थी। उन्होंने काशी में पवित्र गंगा में पिता की अस्थियों को विसर्जित कर उन्हें विदाई दी और 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन पूरे कर रही हैं। अभिनेत्री ने बताया कि वह फरवरी में महाशिवरात्रि पर काशी जाएंगी।
Tag: #nextindiatimes #RaveenaTandon #Dwarkadhishtemple