प्रयागराज। क्रिस मार्टिन (Chris Martin) सोमवार को अपनी गर्लफ्रेंड डकोटा के साथ महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) पहुंचे। वे यहां त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे। इससे पहले रविवार को उनके बैंड कोल्डप्ले (Coldplay Band) ने गुजरात में धमाल मचाया। उन्होंने वंदे मातरम और मां तुझे सलाम… गीत गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें-गृह मंत्री अमित शाह परिवार संग पहुंचे प्रयागराज, महाकुंभ में लगाई डुबकी
दरअसल ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले का भारत में आखिरी कॉन्सर्ट हुआ और वो भी गणतंत्र दिवस के मौके पर। कोल्डप्ले का शो गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया गया। लीड वोकलिस्ट क्रिस मार्टिन (Chris Martin) ने जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देकर उनका दिल जीत लिया। सिर्फ शुभकामनाएं ही नहीं, बल्कि क्रिस ने देशभक्ति सॉन्ग वंदे मातरम (Vande Mataram) गाकर हर किसी को दंग कर दिया।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक क्रिस मार्टिन (Chris Martin) और उनकी गर्लफ्रेंड हॉलीवुड अभिनेत्री डकोटा जॉनसन भी आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ में नजर आए। मार्टिन और उनकी गर्लफ्रेंड दोनों ही भगवा कपड़े में थे। क्रिस ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के सह-संस्थापक हैं और रविवार को अहमदाबाद में अपने बैंड के साथ कॉन्सर्ट में थे।
अपने भारत दौरे को आध्यात्मिक रूप से और अधिक यादगार बनाने के लिए वह महाकुंभ पहुंचे हैं। सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए वीडियो में क्रिस मार्टिन (Chris Martin) और डकोटा जॉनसन महाकुंभ मेले की ओर जाते हुए नजर आए। वीडियो में क्रिस कार में बैठे हैं, जबकि डकोटा सिर पर दुपट्टा ओढ़े हुए थीं।
Tag: #nextindiatimes #ChrisMartin #MahaKumbh2025