मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर बुधवार आधी रात को चाकू से हमला किया गया। चाकू का एक हिस्सा सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में घुस गया है। उन्हें लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मुंबई पुलिस ने बताया है कि अभिनेता (actor) के घर में घुसने वाले व्यक्ति का पहले उनकी नौकरानी से झगड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ें-पॉपुलर एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती
इसी बीच सैफ (Saif Ali Khan) वहां पहुंचे और जब उसने उस व्यक्ति से कारण पूछा तो उसने उस पर चाकू से हमला कर दिया। लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) के सीओओ डॉ. नीरज उत्भानी ने बताया कि सैफ को सुबह साढ़े तीन बजे उनके अस्पताल लाया गया था। उनके शरीर पर छह घाव पाए गए। रीढ़ की हड्डी और गर्दन के पास गहरी चोट है। सुबह साढ़े पांच बजे उनकी सर्जरी की गई। वह खतरे से बाहर हैं।
पुलिस का कहना है कि उनके निजी सुरक्षा गार्ड और निजी स्टाफ के सदस्यों के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग में तीन बेडरूम का आलीशान अपार्टमेंट है। इसमें छत, बालकनी और स्विमिंग पूल भी है। इस अपार्टमेंट में सैफ करीना कपूर खान और बच्चे तैमूर और जेह भी उनके साथ रहते हैं।

बांद्रा पुलिस ने मामले में लूट और हमले की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। एक सीनियर आईपीएस अधिकारी ने घटना की पुष्टि की और कहा कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सैफ अली खान फिलहाल OT में हैं।
Tag: #nextindiatimes #SaifAliKhan #LilavatiHospital