30 C
Lucknow
Sunday, May 11, 2025

नौशेरा में LoC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, 6 जवान जख्मी

श्रीनगर। नौशेरा (Naushera) सब डिवीजन में भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में मंगलवार को यानी आज एलओसी (LoC) के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में 6 सैनिक घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल (hospital) ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है। सभी की हालत स्थिर है, सेना अस्पताल राजौरी में रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें-असम खदान से निकाले गए तीन और शव, पांच खनिक अब भी अंदर फंसे

अधिकारियों ने बताया कि LoC पर सैनिक गश्त ड्यूटी पर थे, जब सुबह करीब 10.45 बजे नौशेरा (Naushera) सेक्टर में खंबा किले के पास गलती से एक सैनिक बारूदी सुरंग पर चढ़ गया, जिससे विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पास के अग्रिम इलाकों में बारूदी सुरंगें हैं, जो कभी-कभी बारिश के कारण बह जाती हैं, जिसके परिणामस्वरूप इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती हैं।

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंगलवार को सेना के 9वें वेटरन्स डे में शामिल हुए। उन्होंने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अखनूर से पाकिस्तान को आतंक को शह देने की साजिशे बंद करने की चेतावनी दी है। रक्षा मंत्री ने दबे शब्दों में चेतावनी दी की अगर पाकिस्तान ने गुलाम कश्मीर LoC में काम कर रहे अपने ट्रेनिंग कैंप व लॉन्चिंग पैड बंद नहीं किए तो….।

कुछ दिनों पहले पाकिस्तान (Pakistan) की साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित खौड़ सेक्टर के ढखर गांव में चार संदिग्ध देखे गए थे। संदिग्ध देखे जाने के बाद जम्मू और सांबा जिले के विभिन्न सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं। दरअसल कुछ दिनों से सीमावर्ती इलाकों में घना कोहरा छा रहा है। आतंकी इसका फायदा उठाकर घुसपैठ की फिराक में रहते हैं। इसलिए जैसे ही संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिली विभिन्न सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई।

Tag: #nextindiatimes #Naushera #LoC

RELATED ARTICLE

close button