स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 2025 से पहले बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट टीम के दिग्गज पूर्व कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। बांग्लादेश को अगले महीने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है और उससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और साथी खिलाड़ी नजमुल शांतो ने इकबाल से संन्यास के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था, लेकिन तमीम ने ऐसा नहीं करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें-शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में फंसी टीम इंडिया, घर वापसी में हो रही देरी
तमीम ने हाल ही में राष्ट्रीय चयन पैनल से मुलाकात की, जो इस मेगा इवेंट के लिए बांग्लादेशी (Bangladesh) टीम तैयार करने में व्यस्त है। तमीम की रिटायरमेंट की कहानी उतार-चढ़ाव से भरी रही है। उन्होंने (Tamim Iqbal) 2023 में एक सीरीज के दौरान अपने रिटायरमेंट की घोषणा करके क्रिकेट जगत को चौंका दिया था, लेकिन एक दिन बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना से चर्चा के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल दिया। हालांकि, चोट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लंबे समय तक दूर रहने के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा। उन्हें आखिरी बार सितंबर 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलते हुए देखा गया था।
बता दें कि 35 वर्षीय सलामी बल्लेबाज (Tamim Iqbal) ने दो साल में दूसरी बार संन्यास लिया है। इससे पहले उन्होंने जून 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। संन्यास लेने के बाद बांग्लादेश (Bangladesh) के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने कहा कि कप्तान नजमुल हसन शांतो और चयन समिति ने उन्हें टीम में वापसी के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने अपने दिल की बात सुनी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (Tamim Iqbal) ने 387 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 15000 से अधिक रन बनाए हैं। वह अभी भी वनडे में बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वनडे में उन्होंने 240 मैचों में कुल 8,357 रन बनाए हैं। उनके नाम 25 अंतरराष्ट्रीय शतक भी हैं।
Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #TamimIqbal