स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) अब समाप्त हो गई है। सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी (Sydney Test) में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मात दी। इसके साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया। इस बीच खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) में फंस गई है।
यह भी पढ़ें-भारत की हार पर तमतमाए कोच गौतम गंभीर, रोहित-विराट को दे दिया अल्टीमेटम
भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में 10 साल बाद हार मिली। सिडनी में खेला गया आखिरी टेस्ट (Sydney Test) 3 दिन में ही खत्म हो गया। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) में फंस गई है। टीम इंडिया को अभी वतन वापसी का टिकट नहीं मिला है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के लिए अभी टिकट का इंतजाम किया जा रहा है।
रोहित शर्मा एंड कंपनी को 8 जनवरी को भारत के लिए रवाना होना था। अब सिडनी टेस्ट (Sydney Test) 2 दिन पहले ही खत्म हो गया है तो कुछ प्लेयर जल्दी भारत वापस आ सकते हैं, अगर उनके टिकट का इंतजाम हो जाता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था। इसके बाद भारतीय टीम कैनबरा में वार्म-अप मैच खेलने गई थी।
आपको बता दें ये पहली बार है जब टीम इंडिया (Team India) डब्ल्यूटीसी के फाइनल से बाहर हुई हो। सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में, तीसरा ब्रिस्बेन में और चौथा मेलबर्न में खेला गया था। सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में हुआ था। भारतीय टीम ने सीरीज के दौरान पूरे महाद्वीप में कुल मिलाकर 7700 से अधिक किलोमीटर की दूरी तय की।
Tag: #nextindiatimes #Australia #SydneyTest