19.2 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

ICC रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, हासिल की ऑलटाइम बेस्ट रेटिंग

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग (ICC rankings) में धमाल मचा दिया है। बुमराह अब टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 908 रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस तरह से तेज गेंदबाज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है, जिन्होंने पूरी सीरीज में कंगारू बल्लेबाजों की नाक में दम करते हुए 32 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें-शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में फंसी टीम इंडिया, घर वापसी में हो रही देरी

बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बाइलेटरल टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने के कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था। बुमराह ने पिछले हफ्ते जारी हुई रैंकिंग (ICC rankings) में 907 रेटिंग अंक हासिल करके भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के सर्वकालिक भारतीय रेटिंग-अंक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था। अश्विन की बेस्ट रेटिंग 904 थी, जो उन्होंने दिसंबर 2016 में हासिल की थी।

बुमराह (Jasprit Bumrah) के अलावा स्पिनर रवींद्र जडेजा टॉप 10 में रहने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। जडेजा 745 रेटिंग अंक के साथ 9वे स्थान पर हैं। मौजूदा समय में वह आईसीसी मेंस टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में नंबर-1 पर विराजमान हैं। BGT 2024-25 में 32 विकेट लेने के बाद बुमराह ने आईसीसी रैंकिंग (ICC rankings) में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। वह आईसीसी रैंकिंग में सबसे हाईएस्ट रैंकिंग प्वाइंट (908) पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बॉलर बने।

बुमराह (Jasprit Bumrah) के अलावा आईसीसी रैंकिंग (ICC rankings) में काफी फेरबदल देखने को मिले। सिडनी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने में मजबूर करे वाले तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने 29 पायदान की छलांग लगाकर टॉप 10 में जगह बनाई है। वे 745 रेटिंग अंक के साथ जडेजा के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर हैं। बोलैंड ने सिडनी टेस्ट में 86 रन देकर 10 विकेट झटके थे।

Tag: #nextindiatimes #JaspritBumrah #ICCrankings

RELATED ARTICLE

close button