33.8 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

तालिबान में महिलाओं के लिए अजीबो-गरीब फरमान, इस चीज पर लगा बैन

काबुल। तालिबान (Taliban) महिलाओं को लेकर अपने अजीबो-गरीब फरमान के लिए हमेशा चर्चा में रहता है। वहीं एक बार फिर से तालिबान द्वारा महिलाओं (women) के लिए एक फरमान जारी किया गया है। तालिबान (Taliban) के सर्वोच्च नेता ने एक आदेश जारी किया है जिसमें उसने आवासीय भवनों (buildings) में खिड़कियों के निर्माण पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें-बिना हिजाब के ऑनलाइन इवेंट पर गा रही थी सिंगर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

तालिबान (Taliban) सरकार के प्रवक्ता द्वारा शनिवार देर रात जारी एक बयान के अनुसार नई इमारतों में ऐसी खिड़कियां नहीं होनी चाहिए जिनसे “आंगन, रसोईघर, पड़ोसी का कुआं और आमतौर पर महिलाओं (women) द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य स्थानों” को देखा जा सके।

सरकारी प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए फरमान के अनुसार रसोई, आंगन या कुओं से पानी भरते हुए महिलाओं को देखना अश्लील हरकतों को बढ़ावा दे सकता है। नगर निगम अधिकारियों और अन्य संबंधित विभागों को निर्माण स्थलों (construction sites) की निगरानी करनी होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पड़ोसियों के घरों में झांकना संभव न हो।

हाल ही में एक कानून ने तालिबान (Taliban) सरकार के इस्लामी कानून के सख्त क्रियान्वयन के तहत महिलाओं (women) को सार्वजनिक रूप से गाने या कविता पाठ करने से भी रोक दिया है। यह उन्हें घर के बाहर अपनी आवाज और शरीर को “ढकने” के लिए भी प्रोत्साहित करता है। कुछ स्थानीय रेडियो और टेलीविजन स्टेशनों ने भी महिलाओं की आवाज का प्रसारण बंद कर दिया है।

Tag: #nextindiatimes #Taliban #women

RELATED ARTICLE

close button