गुरुग्राम। हरियाणा (Haryana) के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला (OM Prakash Chautala) का निधन हो गया है। वे 89 वर्ष के थे। उन्होंने गुरुग्राम (Gurugram) स्थित अपने निवास पर आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर सुनते ही समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें-‘कुछ लोगों की जिंदगी…’, ICU में भर्ती BJP सांसद पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
अचानक तबीयत खराब होने की वजह से ओपी चौटाला (OM Prakash Chautala Death Reason) को आज सुबह 11 बजे इमरजेंसी (emergency) में भर्ती कराया गया था। हालांकि कुछ ही देर बाद उनका निधन हो गया। बता दें कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।
ओम प्रकाश चौटाला को सियासत विरासत में मिली थी। वे हरियाणा (Haryana) के साथ ही देश की सियासत में मशहूर रहे चौधरी देवीलाल के बेटे थे। चौधरी देवीलाल 1989 में जनता दल की सरकार में देश के उप प्रधानमंत्री रहे थे। ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम सैनी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि इनेलो सुप्रीमो एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी (Om Prakash Chautala Passes Away) का निधन अत्यंत दुःखद है।

वहीं हरियाणा (Haryana) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी प्रतिक्रिया दी है। हुड्डा ने कहा कि जब ओम प्रकाश जी (OM Prakash Chautala) सीएम थे, मैं विपक्ष का नेता था। हमारे बीच अच्छे संबंध थे। उन्होंने लोगों की सेवा की। वह अभी भी सक्रिय थे। ऐसा नहीं लगा कि वह हमें इतनी जल्दी छोड़ देंगे। वह एक अच्छे इंसान थे और मेरे लिए बड़े भाई जैसे थे।
Tag: #nextindiatimes #OMPrakashChautala #haryana