30.9 C
Lucknow
Sunday, July 6, 2025

हॉकी एशिया कप: पाकिस्तान को हराकर लगातार तीसरी बार चैंपियन बना भारत

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय (India) जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने पुरुष जूनियर एशिया कप (Men’s Junior Asia Cup) के हाई स्कोरिंग फाइनल में पाकिस्तान (Pakistan) को 5-3 से हराकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। अरिजीत सिंह हुंडल (Arijit Singh Hundal) के चार गोल की मदद से गत चैंपियन भारत ने बुधवार को फाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर खिताब की हैट्रिक दर्ज की।

यह भी पढ़ें-SL vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की T20I और ODI टीम का ऐलान

महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत (India) का यह पांचवां खिताब था। इससे पहले भारत ने वर्ष 2004, 2008, 2015 और 2023 में भी यह खिताब जीता था। हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण 2021 में टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका। हॉकी इंडिया ने इस अवसर पर प्रत्येक खिलाड़ी को 2 लाख और प्रत्येक सहयोगी स्टाफ को 1 लाख का नकद इनाम देने की घोषणा की।

बता दें कि मैच की शुरुआत में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने काफी तेजी दिखाई और खेल के तीसरे मिनट में ही शाहिद के फील्ड गोल से बढ़त बना ली। हालांकि, कुछ ही सेकंड के अंदर भारत (India) को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला और हुंदल ने शानदार ड्रैग फ्लिक से स्कोर बराबर कर दिया। दूसरे क्वार्टर में भारत (India) ने अपने खेल में सुधार करते हुए 18वें मिनट में दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, जिसे हुंदल ने एक बार फिर गोल में बदला।

एक मिनट बाद दिलराज ने भी बेहतरीन फील्ड गोल करके भारत (India) की बढ़त 3-1 कर दी। 30वें मिनट में सुफियान द्वारा पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल से पाकिस्तान ने स्कोर 2-3 कर दिया। सुफियान ने 39वें मिनट में एक और पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर पाकिस्तान (Pakistan) को बराबरी दिला दी। इसके बाद भारत ने तेजी दिखाई और आखिरी क्वार्टर में 47वें मिनट में अपना तीसरा पेनाल्टी कॉर्नर पाकर हुंदल ने शॉट लिया लेकिन पाकिस्तानी गोलकीपर ने उसे बचा लिया।

Tag: #nextindiatimes #India #Pakistan #AsiaCup

RELATED ARTICLE

close button