20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

‘आप’ को तगड़ा झटका, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी पार्टी

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें-AAP को बड़ा झटका, बेटे सहित BJP में शामिल हुए हरशरण सिंह बल्ली

इसके साथ ही उन्होंने मंत्री पद छोड़ने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को पत्र भी लिखा है। केजरीवाल को पत्र में लिखा कि AAP सरकार केंद्र सरकार से लड़ने में समय बर्बाद करती है। बता दें कि पिछले कुछ महीने में अभी तक दिल्ली सरकार के 2 मंत्रियों और 2 विधायकों ने पार्टी छोड़ी है।

उन्होंने इस्तीफे में यमुना की सफाई और शीशमहल निर्माण का मुद्दा उठाया है। गहलोत ने चिट्ठी में लिखा कि यमुना की सफाई का वादा हमने पिछले चुनाव में किया था, लेकिन सफाई नहीं हुई, हम अपना वादा पूरा नहीं कर पाए। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने अपने मंत्री पद के साथ-साथ ‘आप’ की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दिया है। गहलोत ने पत्र में आरोप लगाते हुए लिखा है कि जिस ईमानदार राजनीति के चलते वह आम आदमी पार्टी में आए थे, वैसा अब नहीं हो रहा है।

उन्होंने (Kailash Gehlot) पार्टी के संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को ‘शीशमहल’ करार देते हुए कई आरोप भी लगाए हैं। आपको बता दें कैलाश गहलोत ने 2015 में आम आदमी पार्टी जॉइन की थी। वे 2017 में कैबिनेट मंत्री बने। पेशे से वकील कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने राजनीति में आने से पहले 10 साल तक सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में कई बड़े केस लड़े हैं।

Tag: #nextindiatimes #KailashGehlot #AAP

RELATED ARTICLE

close button