डेस्क। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi Mumbai Expressway) का मीठापुर से सेक्टर-65 का 24 किलोमीटर हिस्सा शुरू होने के बाद अब पलवल (Palwal) के किरंज टोल (Kiranj toll) की दरें तीन गुना तक बढ़ने वाली हैं। मंगलवार रात से बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत
आपको बता दें कि इससे पहले वाहन चालक एक्सप्रेस-वे का फरीदाबाद के सेक्टर-65 से प्रयोग कर रहे थे, लेकिन अब दिल्ली के मीठापुर से यह शुरू हो गया है। इसलिए 24 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे (Delhi Mumbai Expressway) और बढ़ गया है। अगले साल मार्च तक दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर (DND flyover) से मीठापुर तक का भाग शुरू करने का भी दावा है।
इसके बाद यह एक्सप्रेस-वे (Delhi Mumbai Expressway) पूरा हो जाएगा। यहां से सीधे सोहना होते हुए राजस्थान के दौसा तक का सफर फर्राटेदार हो जाएगा। अब इस टोल से निकलने वाली कार के लिए एक तरफ के 150 रुपये देने होंगे, जबकि पहले 50 रुपये लगते थे। कार के लिए जो मंथली पास अभी तक 1650 रुपये में बनते थे, वह अब 5030 रुपये में बनाए जाएंगे।
गौरतलब है कि NHAI की ओर से पिछले वर्ष एक्सप्रेस-वे के सेक्टर-65 से नूंह तक 26 किलोमीटर के भाग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया था। सात माह पहले किरंज टोल प्लाजा (Kiranj toll) पर अप्रैल में टोल दरें बढ़ाई गई थी। इस संबंध में एनएचएआई (NHAI) के परियोजना निदेशक धीरज सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस-वे (Delhi Mumbai Expressway) का अब अधिक लोग प्रयोग कर सकेंगे। इसकी लंबाई भी बढ़ गई है। इसलिए रेट संशोधित कर दिए गए हैं। अब वाहन चालकों को अधिक टोल देना होगा। दरें मंगलवार रात से लागू होंगी।
Tag: #nextindiatimes #DelhiMumbaiExpressway #NHAI