40.5 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

यति नरसिंहानंद के बयान का एटा के मुस्लिम समाज ने किया विरोध

एटा। गाजियाबाद में हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) द्वारा इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के बाद एटा (Etah) के मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश फैल गया है। होली मोहल्ला स्थित तकिया मस्जिद से मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय (office) की ओर विरोध मार्च निकालते हुए पहुंचे।

यह भी पढ़ें-एटा में शिक्षा का मंदिर हुआ शर्मसार, छात्रा से होती रही अश्लीलता; शिक्षक बनाते रहे वीडियो

सैकड़ों की संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों (protesters) ने मोहम्मद साहब के सम्मान में नारे लगाए और यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों (protesters) ने कहा कि हुजूर की शान में गुस्ताखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) पर आपराधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजने की मांग की।

विरोध मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था रही। कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। पुलिस बल हर कदम पर सतर्क नजर आया, जिससे मार्च शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सका। प्रदर्शनकारियों (protesters) ने केंद्रीय राज्य,सरकार से भी मांग की कि इस तरह की टिप्पणियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी भी धर्म के खिलाफ इस प्रकार के आपत्तिजनक बयान न दिए जाएं।

उधर एसएसपी (SSP) को संबोधित शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर में यति, अनिल यादव, अन्य के विरूद्ध कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मुस्लिम समाज ने अपनी-अपनी दुकानें सुबह बंद रखी। हालांकि बाद में खोल ली। इस दौरान सीओ सिटी (CO City) अमित राय सहित कई थानों का पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #YetiNarasimhanand #Etah

RELATED ARTICLE

close button