नई दिल्ली। बांग्लादेश (Bangladesh) में आरक्षण को लेकर शुरु हुए बवाल ने प्रधानमंत्री शेख हसीना से उनकी कुर्सी छीन ली। भारी प्रदर्शन के बाद तख्तापलट हो गया। प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को भाग कर भारत में शरण लेना पड़ा है। उनके बांग्लादेश (Bangladesh) छोड़ते ही पूरे देश में भारी बवाल देखा जा रहा है। बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू मंदिरों (temples) पर हमले हो रहे हैं। वहीं शेख हसीना भाग कर भारत आ गई हैं।
यह भी पढ़ें-तख्तापलट के बाद सीमा पर हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर BSF के जवान तैनात
भारतीय विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस जयशंकर ने संसद में कहा कि बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले हुए हैं। बांग्लादेश (Bangladesh) के हालात पर हमारी नजर है। बांग्लादेश में जुलाई से हमले हो रहे हैं। बांग्लादेश (Bangladesh) में पुलिस पर हमले हुए हैं। शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने भारत से अनुमति मांगी थी। हम ढाका के प्रशासन (administration) के संपर्क में हैं। वहां पर हालात तेजी से बदल रहे हैं। आर्मी चीफ से अंतरिम सरकार के बारे में बातचीत हुई है। सीमा पर पूरी चौकसी बरती जा रही है।
बांग्लादेश (Bangladesh) की स्थिति पर राज्यसभा में बोलते हुए विदेश मंत्री (Foreign Minister) डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “हमारी समझ यह है कि सुरक्षा प्रतिष्ठानों के नेताओं के साथ बैठक के बाद, प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने स्पष्ट रूप से इस्तीफा देने का फैसला किया है। बहुत कम समय में उन्होंने कुछ समय के लिए भारत आने की मंजूरी मांगी। वे कल शाम दिल्ली पहुंचीं।
विदेश मंत्री (Foreign Minister) ने आगे कहा कि बांग्लादेश हमारे बहुत करीब है। जनवरी से वहां टेंशन है। बंग्लादेश (Bangladesh) में हिंसा जून-जुलाई में शुरू हु़ई। हम वहां की राजनीतिक पार्टियों के संपर्क में थे। कोटा सिस्टम पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी बंग्लादेश (Bangladesh) में हालात नहीं सुधरे और शेख हसीना (Sheikh Hasina) को इस्तीफा देना पड़ा. 4 अगस्त को सबसे ज्यादा हालात बिगड़े। सबसे ज्यादा वहां अल्पसंख्यकों पर हमले हुए हैं, जो चिंता का विषय है।
Tag: #nextindiatimes #ForeignMinister #Bangladesh