30.3 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

एटा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य को प्रसूताओं ने दिया धन्यवाद

एटा। एटा (Etah) में मेडिकल कॉलेज (Medical College) की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रसूताओं और उनके परिजनों ने प्राचार्य रजनी पटेल और गायनी की हेड (Gynecology HOD) डॉ0 पायल जादौन को धन्यवाद दिया है। इस दौरान प्राचार्य (Principal) ने इंचार्ज डॉक्टरों को तमाम तरह के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें-एटा में जिला पंचायत सदस्य को STF ने किया गिरफ्तार, 25000 रुपये का था इनाम

एटा मेडिकल कॉलेज (Medical College) में मरीजों को तमाम तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसी सिलसिले में प्रसूता मरीज (patients) और उनके परिजनों ने बताया कि यहां निशुल्क ऑपरेशन किए जा रहे है। उधर एटा मेडिकल कॉलेज (Medical College) की गायनी HOD (Gynecology HOD) डॉ0 पायल ने बताया कि हमने मेडिकल कॉलेज में 3 वर्ष के भीतर लगभग 2000 से ज्यादा सफल सर्जरी कर चुके है।

एटा मेडिकल कॉलेज (Medical College) की गायनी HOD (Gynecology HOD) डॉ0 पायल ने आगे बताया कि निशुल्क ऑपरेशन की ये सुविधा गरीब और अमीर सभी लोगों के लिए प्राप्त है। इसके अलावा एटा मेडिकल कॉलेज (Medical College) की प्राचार्य डॉ0 रजनी पटेल ने जिले के सभी विभागों के इंचार्ज डॉक्टरों को निर्देश दिए है कि सभी डॉक्टर्स समय पर पहुंचे और संबंधित मरीज (patients) का सही इलाज कर उनका विश्वास जीतें।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #MedicalCollege #Etah

RELATED ARTICLE

close button