लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) पुलिस आयुक्तालय के एक उपनिरीक्षक (traffic) को रविवार को बीजेपी प्रवक्ता (BJP spokesperson) राकेश त्रिपाठी से अभद्रता करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें-इंदौर में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, निकालने वाले थे भगवा यात्रा
अधिकारियों ने बताया कि रविवार को एक उप निरीक्षक (traffic) को वाहनों (vehicle) की जांच करने के दौरान बीजेपी (BJP) की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता (BJP spokesperson) राकेश त्रिपाठी और उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है, जब त्रिपाठी अपने परिवार के साथ श्रीनगर (Srinagar) से लौटे और घर जा रहे थे।
तभी कृष्णा नगर (Krishna Nagar) इलाके में उप निरीक्षक (traffic) आशुतोष त्रिपाठी ने उनके वाहन (vehicle) को रोक कर उनसे और उनके परिवार के सदस्यों से दुर्व्यवहार किया। त्रिपाठी ने पुलिस को दी गई अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि उनके वाहन (vehicle) के सभी कागजात पूरे थे, इसके बावजूद अधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

यातायात पुलिस (traffic police) की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि उप निरीक्षक के खिलाफ आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। कुछ मीडियाकर्मियों ने सोशल मीडिया पर इस मामले को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद राधामोहन दास अग्रवाल ने भी राज्य पुलिस (state police) से मामले का संज्ञान लेने को कहा।
Tag: #nextindiatimes #BJP #police