31.9 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

आज राजस्थान और हैदराबाद में होगा क्वालिफायर-2 मुकाबला, जानें दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन

स्पोर्ट्स डेस्क। आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर क्वालिफायर-2 मुकाबला खेला जाना है। हैदराबाद और राजस्थान के बीच जो टीम यह मुकाबला जीतेगी वो फाइनल में प्रवेश कर लेगी जहां उसका सामना रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा।

आईपीएल 2024 अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है और अब मौजूदा सीजन सिर्फ दो मैच ही शेष रह गए हैं। बात करें अगर दोनो टीमों के प्रदर्शन की तो दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए क्वालिफायर-1 मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया और हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर शान से फाइनल में जगह बनाई थी।

दूसरी ओर, आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। हैदराबाद की टीम तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी इसलिए क्वालिफायर-1 मैच हारने के बावजूद उसका सफर समाप्त नहीं हुआ। राजस्थान ने फाइनल में पहुंचने के लिए पहली बाधा पार कर ली थी, लेकिन तालिका में तीसरे स्थान पर रहने के कारण उसे अब हैदराबाद का सामना करना होगा।

tag: #nextindiatimes #ipl2024 #SRH

RELATED ARTICLE

close button