एंटरटेनमेंट डेस्क। अदा शर्मा (Ada Sharma) की फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ (Bastar) को इसी साल 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब ‘बस्तर’ (Bastar) अपनी OTT रिलीज को तैयार है। इस फिल्म का प्रीमियर 17 मई से OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होगा।
यह भी पढ़ें-सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर भी देखने को मिलेगा ‘शैतान’, जानें पूरी डिटेल
15 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने महज 1.79 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं। ‘बस्तर’ (Bastar) में अदा ने IPS अफसर नीरजा माधवन का किरदार निभाया है। वो बस्तर में फैले नक्सलवाद को हर हाल में खत्म करने की जिम्मेदारी उठाती है। फिल्म में इंदिरा तिवारी और विजय कृष्ण जैसे दिग्गज सितारे भी हैं।

सुदीप्तो सेन ने इस फिल्म (Bastar) का निर्देशन किया है। विपुल अमृतलाल शाह इस फिल्म के निर्माता हैं। ‘द केरल’ स्टोरी में जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ आवाज उठाने के बाद अदा शर्मा ने ‘बस्तर’ (Bastar) में ऐसे पुलिस ऑफिसर का रोल किया था, जिसे अपनी ही सरकार से मदद नहीं मिलती। अगर आप अदा शर्मा (Ada Sharma) के फैन हैं और ये उनकी मूवी को थिएटर में देखने से चूक गए, तो इसे ओटीटी पर देखने का सुनहरा मौका है।
‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ (Bastar) फिल्म को विपुल शाह के प्रोडक्शन में बनाया गया है। ये मूवी माओवादियों के अत्याचार को दिखाती है। नक्सलियों पर बनी इस फिल्म में विक्रांत चतुर्वेदी, राहुल चौधरी, पुरुनेंदू भट्टाचार्य, किशोर कदम और नमन जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए थे। यह मूवी इस साल मार्च महीने में रिलीज हुई थी।
Tag: #nextindiatimes #Bastar #OTT #AdaSharma