ढाका। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रविवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बांग्लादेश (Bangladesh) में खेला जाएगा। मैच ढाका और सिलहट (Sylhet) में होंगे।
यह भी पढ़ें-IPL-2024: लखनऊ ने पंजाब से छीनी जीत, डेब्यू मैच में मयंक यादव का तहलका
टीम इंडिया (India) अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को सिलहट में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। जबकि 6 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच होगा। ये मैच भी सिलहट (Sylhet) में खेला जाएगा। Womens T20 World Cup 2024 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। दो टीमों का फैसला क्वालीफायर से होगा। इस टूनार्मेंट में कुल 23 मैच खेले जाएंगे। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी।

सिलहट 17 अक्टूबर को पहले (T20 World Cup 2024) सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा जबकि (Bangladesh) ढाका 18 अक्टूबर को दूसरे सेमीफाइनल और 20 अक्टूबर को फाइनल की मेजबानी करेगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए आरक्षित दिन होंगे। बता दें कि बांग्लादेश (Bangladesh) 2014 के बाद से दूसरी बार महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है।
(T20 World Cup 2024) शेड्यूल के अनुसार 10 टीमों के बीच दो स्थानों पर 18 दिनों में 23 मैच खेले जाएंगे। मौजूदा चैंपियन और टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया 4 अक्टूबर को सिलहट में क्वालीफायर 1 के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 10 अभ्यास मैच होंगे, जो सभी ढाका के बीकेएसपी में आयोजित किए जाएंगे।
Tag: #nextindiatimes #T20WorldCup2024 #womens