36.7 C
Lucknow
Sunday, May 11, 2025

शरद पवार ने जारी किया घोषणा पत्र, किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान

डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha election) के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने आज अपना घोषणापत्र (manifesto) जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र (manifesto) में जनता से तमाम वादे किए गये हैं। इंडिया गठबंधन की ही तरह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने भी अग्निपथ स्कीम बंद करने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें-भाषण के दौरान मंच पर बेहोश होकर गिरे नितिन गडकरी, मचा हड़कंप

एनसीपी (NCP) के संस्थापक शरद पवार की मौजूदगी में पुणे में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ‘शपथनामा’ शीर्षक वाला घोषणापत्र (manifesto) जारी किया गया। इस ‘शपथनामा’ में ऐलान किया गया है कि सत्ता में आने पर एलपीजी गैस (LPG gas), पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम की जाएंगी। इसमें महिला आरक्षण से लेकर सरकारी नौकरियों और जीएसटी तक को लेकर बड़े वादे किए गए हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के घोषणापत्र (manifesto) में जाति जनगणना के लिए समर्थन जताते हुए किसानों के कल्याण के लिए एक अलग आयोग के गठन, प्रशिक्षुता का अधिकार, नौकरियों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण (reservation) का वादा किया गया। पार्टी का कहना है कि वह जम्मू एवं कश्मीर को पूर्ण राज्य के दर्जे का समर्थन करती है और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार को खारिज करती है।

Tag: #nextindiatimes #manifesto #NCP

RELATED ARTICLE

close button